पटना: बिहार में जहानाबाद जिले के वाणावर पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में लगभग मध्य रात्रि को मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच महिला और तीन पुरुष हैं. दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. इनमें 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह जानकारी पुलिस ने दी. यह मंदिर मखदुमपुर प्रखंड में स्थित है.
पुलिस के मुताबिक, इस भगदड़ में सुशीला देवी, पूनम देवी, निशा कुमारी, निशा देवी, राजू कुमार और प्यारे पासवान की जान चली गई। पूनम गया जिले के मोर टेकरी, निशा कुमारी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लडौआ गांव, सुशीला जल बीघा नाडोल, निशा देवी नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव और प्यारे पासवान स्थानीय निवासी है। दो लोगों की अभी पहचान नहीं हो सकी है.
बता दें सावन के सोमवार पर सैंकड़ों का संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे. मंदिर में प्रवेश के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी. लेकिन रास्ते में भगदड़ गई है. कतार में खड़े भक्तों की धक्का-मुक्की से रेलिंग टूट गई और ये हादसा हो गया.
वहीं, जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडे और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया. वहीं डीएम ने कहा कि इस घटना में सात लोगों की मौत हुई है जबकि नौ लोग घायल हुए हैं. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
Bihar | "At least seven people died and nine injured in a stampede at Baba Siddhnath Temple in Makhdumpur of Jehanabad district. We are monitoring everything and now the situation is under control, " says Jehanabad DM Alankrita Pandey to ANI
— ANI (@ANI) August 12, 2024
जहानाबाद के एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि यह दुखद घटना है. सभी तैयारियां दुरुस्त थी. हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं.
#WATCH | Bihar: Vikas Kumar, SDO Jehanabad says, "It is a sad incident…All the arrangements were tight, we are taking stock of the situation and then will further inform you about this…" https://t.co/yw6e4wzRiY pic.twitter.com/N7l6yyQrQE
— ANI (@ANI) August 12, 2024
लोगों का कहना है कि सावन का सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक थी. श्रद्धालु संकरे गंगा एवं गऊघाट मार्ग से बाबा सिद्धनाथ के दर्शन करने के लिए पहाड़ पर पहुंचे. अचानक मंदिर के पास अफरातफरी मची और लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कई महिलाएं और पुरुष गिर गए. जिन लोगों को गंभीर चोट आई है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों का आरोप है कि लाठीचार्ज की वजह से भगदड़ मची.
नगर थाना प्रभारी दिवाकर विश्वकर्मा का कहना है कि कई स्रोत से जानकारी प्राप्त हुई है कि भीड़ नियंत्रण में कई तरह की खामी रही. वरीय अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. घटना दुखद है. जांच में दोषी पाए गए लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- रेस्तरां कर्मचारियों को मिलने वाली टिप पर टैक्स होगा खत्म, कमला हैरिस का चुनावी वादा
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में चोरों ने खंगाला घड़ियों का शोरूम, तीन करोड़ की घड़ियों पर किया हाथ साफ
कमेंट