कोलकाता: आर.जी. कर अस्पताल में हुई भयावह घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर बंगाल में डॉक्टर समुदाय सोमवार को इकट्ठा हुआ. आर.जी. कर अस्पताल में हुई भयावह घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे राज्य में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने 6 प्रमुख मांगें रखीं और कहा है कि हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता. ये मांगें निम्नलिखित हैं:
1. घटना की न्यायिक जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.
2. जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए.
3. आरजी कर के सभी अधिकारियों और पुलिस चौकी के एसीपी को पद से हटाया जाए.
4. आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई ज्यादतियों के लिए कोलकाता पुलिस को माफी मांगनी होगी.
5. मृत महिला डॉक्टर के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.
6. सभी अस्पतालों में कार्यस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों की PM मोदी ने की सराहना, बोले- देश को आप पर गर्व
ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक का शानदार समापन, क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर और श्रीजेश ने थामा तिरंगा
कमेंट