इजराइल सुरक्षा एजेंसियों ने ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद से ही ईरान ने इजराइल से बदला लेने की बात कही थी. वहीं अब अमेरिकी मीडिया हाउस एक्सिओस ने दावा किया है कि अगले दो दिन के अंदर ईरान, इजराइल पर हमला कर सकता है.
बता दें आज यानि 12 अगस्त को येरूसलम में यहूदी मंदिर के टूटने की वर्षगांठ है. अमेरिका को आशंका है कि इसी दिन अंधेरा होने के बाद ईरान इजरायल पर हमला करेगा. यही कारण है कि अमेरिका ने अपने दोस्त की मदद के लिए मिडिल ईस्ट में गाइडेड मिसाइलों से लैस पनडुब्बी और F-35C फायटर जेट्स से लैस एयरक्राफ्ट कैरियर को रवाना कर दिया है.
अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी जनरल लॉयड ऑस्टिन ने एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन, तीसरे कैरियर स्ट्राइक ग्रुप गुआम से भूमध्यसागर की ओर तेजी से रवाना होने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ओहायो क्लास गाइडेड मिसाइल सबमरीन यूएसएस जॉर्जिया को भूमध्यसागर की ओर भेजा है. इस सबमरीन में 150 से ज्यादा टोमाहॉक लैंड अटैक क्रूज मिसाइल लगी हुई है. अब ये सब अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अंदर काम करेंगी.
बता दें ये फैसाल इजराइली रक्षा मंत्री योअव गैलेंट और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के बीच बातचीत के बाद लिया गया है. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका, इजराइल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले 1 अगस्त को वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में 12 नए युद्धपोत तैनात किए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बातचीत के दौरान इजराइल की रक्षा करने का वादा किया था.
लुफ्थांसा ने इजराइल के लिए फ्लाइट्स रद्द कीं
जर्मन एयरलाइन कंपनी लुफ्थांसा ने इजराइल, ईरान और लेबनान के लिए फ्लाइट्स पर लगी रोक आगे बढ़ाया दिया है. अब लुफ्थांसा ने 21 अगस्त के लिए सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. इससे पहले भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया भी अनिश्चित काल के लिए इजराइल की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
ये भी पढ़ें- मेरठ: गरीब हिन्दू परिवारों को ईसाई बनाने की साजिश नाकाम, 5 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
कमेंट