पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित राधा गोबिंद कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की हत्या का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. जूनियर डॉक्टर, हड़ताल कर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 6 मांगे ना माने जाने तक प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और अपने लिए फांसी की सजा की मांग की है.
वहीं अब लेडी डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है. पुलिस ने ये रिपोर्ट उनके परिजनों को सौंप दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई तरह के खुलासे किए गए हैं. रिपोर्ट में हत्या से पहले की रेप करने की बात कही गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर की गई थी लेकिन उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था. रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि आरोपी ने दो बार उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतारा.
रिपोर्ट के मुताबिक, लेडी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था. चेहरे और नाखून पर भी चोट के निशान थे. उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ और होठों पर भी चोट के निशान थे. उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “इस बात के सबूत हैं कि डॉक्टर अस्पताल के सेमिनार हॉल में अकेली सो रही थी, जब उस पर आरोपी ने हमला किया. महिला ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन उसे गला घोंटकर मार दिया गया.”
बता दें आरोपी कोलकाता पुलिस के लिए सिविक वॉलटिंयर का काम करता था. इस मेडिकल कॉलेज में जब कोई पुलिसकर्मी भर्ती होता, तो वो उसकी दवाइयां लाने के लिए और उसकी दूसरी मदद के लिए सहायक के तौर पर मौजूद रहता था. लेकिन जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन आरोपी किसी काम से अस्पताल नहीं आया था. उस दिन आरोपी शराब पीने के लिए आया और शराब पीने के बाद उसने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखे थे. फिर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी ने घटनास्थल से खून के धब्बे धोने की कोशिश की थी. वापस घर जाने के बाद उसने अपने कपड़े भी धोए थे.
ये भी पढ़ें- अवैध खनन मामले में ईडी का एक्शन… हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 122 करोड़ की 145 संपत्तियां की अटैच
ये भी पढ़ें- MP के इटारसी में ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतरीं, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
कमेंट