कोलकाता में लेडी डॉक्टर से दरिंगदगी और हत्या करना मामला अब गरमाता जा रहा है. डॉक्टर्स में इसको लेकर आक्रोश है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जहां जूनियर डॉक्टर कामकाज ठप कर अपनी 6 मांगों को मंगवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने न्यायिक जांच, दोषियों को मृत्युदंड, पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा और अस्पतालों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की. वहीं अब फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने 13 अगस्त से देशव्यापी विरोध और ओपीडी और वैकल्पिक सेवाओं को बंद करने का आह्वान किया है.
FAIMA ने X पर पोस्ट किया, ‘हम पूरे भारत में विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ खड़े हैं! हम पूरे देश के डॉक्टरों को आज से इस विरोध में शामिल होने का आह्वान करते हैं! हम न्याय चाहते हैं!’
We Stand with Protesting Doctors all Over India !
We calls Doctor all over nation to Join this Protest from Tomorrow onwards !We want Justice!#Nirbhaya2.0
Twitter Storm – 11 AM -13/08/2024,,#MedTwitter@ANI @AmitShah @JPNadda @MamataOfficial @WBPolice @PTI_News @aajtak pic.twitter.com/XUPP4vQrnI— FAIMA Doctors Association (@FAIMA_INDIA_) August 12, 2024
IMA ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर निष्पक्ष और गहन जांच के साथ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. IMA ने कार्यस्थल पर डॉक्टरों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें- Kolkata Doctor Rape-Murder Case: हत्या से पहले लेडी डॉक्टर से की गई थी हैवानियत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
कमेंट