स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 18 के विजेता रहे मुन्नवर फारूकी अब नए विवाद में फंसे हैं. मुन्नवर पर महाराष्ट्र कोंकणी समुदाय के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि एक शो के दौरान कॉमेडियन ने कोंकणी समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया था. इसके बाद से ही कोंकणी समुदाय मुन्नवर का विरोध कर रहा है. वहीं कई नेताओं ने मुन्नवर पर हमला बोलते हुए पाकिस्तान से जोड़ा और उनसे माफी मांगने की बात कही थी. अब मुन्नवर ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कोंकणी समुदाय से माफी मांगी है.
मुनव्वर ने अपने संदेश में कहा कि शो में कोंकण को लेकर जो कही गई, उसे थोड़ा गलत समझा गया. मुन्नवर ने साफतौर पर कहा, कुछ लोगों को लगता है कि मैंने कोंकणी समुदाय के बारे में कुछ गलत बोला है. उनका मजाक उड़ाया है तो ऐसा नहीं था. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.’
कॉमेडियन ने बताया कि ‘वो क्राउड वर्क था. बातचीत में मेरे मुंह से वो चीज निकली. लेकिन मैंने देखा कि कुछ लोगों का दिल दुखा है. मेरा काम हंसाना है इसलिए मैं नहीं चाहता किसी का भी दिल दुखे. मैं दिल से माफी मांगना चाहूंगा. जिनको भी बुरा लगा उनको सॉरी. उस शो पर भी सब लोग थे. मराठी थे, हिंदू थे, मुस्लिम थे सभी लोग थे. लेकिन जब इंटरनेट पर इस तरह की चीजें सामने आती हैं तो पता चलता है. मेरा किसी का दिल दुखाने का इरादा नहीं था. मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. जय हिंद…जय महाराष्ट्र.’
कोकणावर खूप खूप प्रेम आणि माझी माफी❤️ pic.twitter.com/pUSPYuZ9Kf
— munawar faruqui (@munawar0018) August 12, 2024
बता दें शिवसेना शिंदे गुट के नेता समाधान सरवणकर ने मुन्नवर को पाकिस्तान प्रेमी बता दिया. साथ ही उन्होंने मुन्नवर के माफी ना मांगने पर पिटाई करने की बात कही. उन्होंने कहा था, जो भी मुनव्वर की पिटाई करेगा उसको वो 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं बीजेपी नेता नितेश राणे ने मुन्नवर के माफी नहीं मांगने पर पाकिस्तान भेजने की धमकी दी थी.
दरअसल ये पहला मामला नहीं है जब मुन्नवर विवादों में घिरे हो, पहले भी कई बार मुनव्वर के जोक्स पर विवाद हो चुका है. साल 2021 में मुनव्वर पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा था और उन्हें जेल तक जाना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- अगले 7 दिन जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 22 राज्यों में तेज बरसात की चेतावनी
ये भी पढ़ें- रूस के कुर्स्क क्षेत्र में एक बड़े हिस्से पर किया नियंत्रण, यूक्रेन के सैन्य कमांडर का दावा
कमेंट