नई दिल्ली: 17 अगस्त यानि शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित होने जा रही है. इस बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन सचिव और राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक के एजेंडे में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव, सदस्यता अभियान और आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा शामिल है. भाजपा अध्यक्ष के चुनाव और चार राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है. इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते है और वो पार्टी के नेताओं को संबोधित भी कर सकते हैं.
इस बैठक में मौजूदा पार्टी नेताओं से लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर फीडबैक भी लिया जाएगा. चुनाव में पार्टी को कई राज्यों में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में बीजेपी यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर उसकी ओर से चूक कहा हुईं.
बता दें इसी साल चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड शामिल हैं. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आगे की दिशा तय करने में अहम हो सकते हैं. हरियाणा में भाजपा लगातार दो बार से सत्ता में है, लेकिन हालिया लोकसभा चुनाव में भाजपा को 10 में से 5 सीटें मिली थीं. ऐसे में हरियाणा में बीजेपी को टफ फाइट देखने को मिल सकती है. महाराष्ट्र में भी लोकसभा चुनाव में एनडीए को महाविकास अघाड़ी ने कड़ी चुनौती दी थी. ऐसे में बीजेपी वहां संगठन मजबूत करने पर जोर दे सकती है. झारखंड में हेमंत सोरेन की वापसी के बाद राज्य में बीजेपी की राहें थोड़ी मुश्किल जरूर हुई है लेकिन भ्रष्टाचार का मुद्दा भुनाने के लिए पार्टी तैयार है. वहीं जम्मू-कश्मीर में सिंतबर के महीने में चुनाव हो सकते हैं. चुनाव आयोग अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Lady Doctor Rape-Murder Case: मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों का हंगामा, बैरिकेड तोड़ अंदर घुसे प्रदर्शनकारी
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
कमेंट