कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले के खिलाफ हड़ताल पर गए देशभर के रजिडेंट्स डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म कर दी है. आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है.
#WATCH | Delhi: A meeting between the delegation of the Federation of Resident Doctors Association (FORDA) and Union Health Minister JP Nadda concludes. pic.twitter.com/kQyY4wPN9t
— ANI (@ANI) August 13, 2024
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविरल माथुर ने कहा, ‘हमने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और अपनी संशोधित मांगें उनके सामने रखीं. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वे डॉक्टरों के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराएंगे.’
अविरल माथुर ने आगे कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि हमारी मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. एक समिति बनाई जाएगी और हम उसका हिस्सा होंगे. हमारी सभी मांगें मान ली गई हैं, इसलिए FORDA हड़ताल वापस ले रहा है.’
बता दें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में देशभर में आक्रोश है. देशभर के रजिडेंट्स डॉक्टर्स ने हड़ताल का ऐलान किया था. जिससे देशभर के कई सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
इस बीच, मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है. अब सीबीआई हर पहलु का जांच करेगी.
बता दें आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में बीते शुक्रवार को एक महिला ट्रेनी चिकित्सक का शव अर्ध नग्न अवस्था में मिला था. उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. कंफर्म करने के लिए उसने दो बार युवती का गला भी घोंटा. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के मेडल को लेकर CAS का फैसला टला, अब इस दिन होगा ऐलान
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सुकमा में महिला सहित 5 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री भी बरामद
कमेंट