दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जहां उन्हें राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर फैसला टल गया है.
अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस भी जारी किया है. तो वहीं जमानत से इनकार करते हुए कहा है कि रूटीन प्रक्रिया फॉलो की गई है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही फैसला होगा.
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ आम आदमी पार्टी के संयोजक की दोनों याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है. गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है ऐसे में कोर्ट सीबीआई का पक्ष सुनेगा. ये मामला दिल्ली के शराब नीति घोटाले से जुड़ा है. इसमें सीबीआई की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी. शीर्ष अदालत इस मामले में जमानत के अनुरोध वाली केजरीवाल की याचिका पर भी अलग से सुनवाई कर रहा है. अब अगली सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 23 अगस्त की डेट दी है.
ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार की मदरसा नीति के पक्ष में BJP, केंद्रीय गृह मंत्रालय का आया बायान
ये भी पढ़ें- Opinion: अफगानिस्तान से लेकर म्यामांर तक थी अखंड भारत की सीमाएं… भारतवर्ष से कैसे अलग होते गए देश?
कमेंट