डोडा के अकर वन क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन अस्सर के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को सुरक्षाबलों ने 4 आतंकी ढेर किए हैं. इस दौरान भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन दीपक बलिदान हो गए. कैप्टन की शहादत होने के बाद भी मंगलवार को शुरू हुआ ऑपरेशन अभी भी जारी है.
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ शुरू होने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने पहले दिन कहा, “भारी गोलीबारी के बीच आतंकवादियों की तलाश जारी है. ऑपरेशन के दौरान युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैप्टन दीपक ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया और आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए अपने जवानों को निर्देशित करना जारी रखा. उन्होंने कल रात और आज सुबह भी आतंकवादी समूह पर गोलीबारी की. गोली लगने के बावजूद वह अपने जवानों को यथासंभव निर्देश देते रहे.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की भारी गोलीबारी के कारण कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत मौके से निकालकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन कैप्टन गंभीर चोटों के कारण वीरगति को प्राप्त हो गए और देश के लिए सर्वाच्च बलिदान दिया. इस बीच चार आतंकियों को ढेर कर दिया. इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
#WATCH | Doda, J&K: Indian Army and J&K police continue search operation in Akar forest
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/4wRKbnhiTD
— ANI (@ANI) August 14, 2024
जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में सेना का सर्च अभियान जारी है. वहीं, कश्मीर संभाग के किश्तवाड़ में भी सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं. जम्मू के कठुआ, उधमपुर और डोडा में इन दिनों सीमा पार से घुसपैठ कर आए आतंकियों को मार गिराने के लिए बड़े स्तर पर अभियान जारी है.
मंगलवार को मिले इनपुट के आधार पर अस्सार गांव में ऑपरेशन अस्सार के नाम से संयुक्त अभियान चलाया गया. मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर हो गए. सेना को घटनास्थल से एम4 राइफल बरामद हुई. वहीं, इलाके में खून के धब्बे भी दिखे. इसी के साथ मौके से रूकसैक भी जब्त किए गए.
कमेंट