नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने तेलंगाना से राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे आएंगे. यह सीट के केशवराव के त्यागपत्र से खाली हुई थी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके नाम को मंजूरी प्रदान की है. पार्टी ने इस संबंध में प्रेस वक्तव्य जारी कर इसकी जानकारी दी है. अभिषेक मनु सिंघवी को इससे पहले पार्टी ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया था. हालांकि वहां विधायकों के क्रास वोटिंग करने के कारण वे उच्च सदन नहीं पहुंच पाये थे. इसके अलावा भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था कि सिंघवी को दिल्ली से राज्यसभा भेजने के लिए पार्टी ने स्वाति मालीवाल से इस्तीफा मांगा था.
सिंघवी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और कांग्रेस के प्रवक्ता भी हैं. कई महत्वपूर्ण मामलों में वे सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर चुके हैं. इसमें प्रमुख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत का मामला भी है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- लाल किले की प्राचीर से कल 11वीं बार ध्वजारोहण करेंगे PM मोदी, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
कमेंट