नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित दिया. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने आजादी की जंग में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर स्वतंत्रता सैनानियों को नमन किया. राष्ट्रपति ने भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और सुखदेव जैसे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों को भी याद किया. साथ ही स्वतंत्रता सैनानियों के सपनों का भारत बनाने की बात कही.
दोबारा पुराना गौरव करेंगे हासिल- राष्ट्रपति
अपने संबोधन में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि जब हम बच्चों को अपने महान राष्ट्र तथा भारतीय होने के गौरव के बारे में बातें करते हुए सुनते हैं तो उनके उद्गारों में हमें महान स्वतंत्रता सेनानियों की भावनाओं की प्रतिध्वनि सुनाई देती है. हमें यह अनुभव होता है कि हम उस परंपरा का हिस्सा हैं जो स्वाधीनता सेनानियों के सपनों और उन भावी पीढ़ियों की आकांक्षाओं को एक कड़ी में पिरोती है जो आने वाले वर्षों में हमारे राष्ट्र को अपना सम्पूर्ण गौरव पुनः प्राप्त करते हुए देखेंगे.
#WATCH | On the eve of Independence Day, President Droupadi Murmu says "I extend to you all my heartiest Independence Day greetings. I am delighted to see the nation prepare to celebrate the 78th Independence Day. Witnessing the tri-colour unfurl on this occasion, be it at the… pic.twitter.com/DrTNts5ihp
— ANI (@ANI) August 14, 2024
राष्ट्रपति ने आर्थिक तरक्की का किया जिक्र
देश की आर्थिक तरक्की का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि साल 2021 से साल 2024 के बीच 8 प्रतिशत की औसत सालाना वृद्धि दर हासिल करके, भारत सबसे तेज गति से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. इससे न केवल देशवासियों के हाथों में अधिक पैसा आया है, बल्कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में भी भारी कमी आई है.
SC/ST के विकास पर कही बात
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने सामाजिक स्तरों के आधार पर कलह की प्रवृत्तियों को खारिज करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार ने अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और समाज के अन्य हाशिए पर मौजूद वर्गों के कल्याण के लिए अनेक अभूतपूर्व कदम उठाए हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि न्याय शब्द के अर्थ में अनेक सामाजिक आयाम शामिल हैं. उनमें से वे दो आयामों स्त्री-पुरुष के बीच न्यायपूर्ण समानता और जलवायु न्याय पर विशेष रूप से जोर देती हैं.
स्वतंत्रता सैनानियों को किया नमन
राष्ट्रपति ने कहा कि इतिहास की इस श्रृंखला की एक कड़ी होने का बोध हमारे अंदर विनम्रता का संचार करता है. यह बोध हमें उन दिनों की याद दिलाता है जब हमारा देश, विदेशी शासन के अधीन था. राष्ट्र-भक्ति और वीरता से ओत-प्रोत देश प्रेमियों ने अनेक जोखिम उठाए और सर्वोच्च बलिदान दिए. हम उनकी पावन स्मृति को नमन करते हैं. उनके अथक प्रयासों के बल पर भारत की आत्मा सदियों की नींद से जाग उठी. अंतर-धारा के रूप में सदैव विद्यमान रही हमारी विभिन्न परंपराओं और मूल्यों को, पीढ़ी-दर-पीढ़ी हमारे महान स्वाधीनता सेनानियों ने नई अभिव्यक्ति प्रदान की. मार्गदर्शक-नक्षत्र की तरह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वाधीनता संग्राम की विभिन्न परंपराओं और उनकी विविध अभिव्यक्तियों को एकजुट किया. साथ ही, सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बाबासाहब आंबेडकर तथा भगत सिंह और चंद्रशेखर आज़ाद जैसे अनेक महान जन-नायक भी सक्रिय थे.”
विभाजन विभीषका दिवस पर छलका राष्ट्रपति का दर्द
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, आज, 14 अगस्त को, हमारा देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है. यह विभाजन की भयावहता को याद करने का दिन है. जब हमारे महान राष्ट्र का विभाजन हुआ, तब लाखों लोगों को मजबूरन पलायन करना पड़ा. लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. स्वतंत्रता दिवस मनाने से एक दिन पहले, हम उस अभूतपूर्व मानवीय त्रासदी को याद करते हैं और उन परिवारों के साथ एक-जुट होकर खड़े होते हैं जो छिन्न-भिन्न कर दिए गए थे.”
पेरिस ओलंपिक के विजेताओं और क्रिकेट टीम को सरहाया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक खेलों में भारतीय दल ने अपना उत्कृष्ट प्रयास किया. मैं खिलाड़ियों की निष्ठा और परिश्रम की सराहना करती हूं। उन्होंने युवाओं में प्रेरणा का संचार किया है. क्रिकेट में भारत ने टी-20 विश्व कप जीता, जिससे बड़ी संख्या में क्रिकेट-प्रेमी आनंदित हुए. शतरंज में विलक्षण प्रतिभा वाले युवा खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है. इसे शतरंज में भारतीय युग का आरंभ माना जा रहा है. बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों में हमारे युवा खिलाड़ी विश्व मंच पर अपनी पहचान बना रहे हैं. उनकी उपलब्धियों ने अगली पीढ़ी को भी प्रेरित किया है.”
ये भी पढ़ें- लाल किले की प्राचीर से कल 11वीं बार ध्वजारोहण करेंगे PM मोदी, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
कमेंट