भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलने का सपना टूट गया है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने विनेश फोगाट की रजत पदक वाली अपील खारिज कर दी है. सीएएस के इस फैसले के बाद भारतवासियों में निराशा है. उनके फैंस का दिल टूट गया है.
No medal for Vinesh Phogat at Paris Olympics as CAS dismisses her plea
Read @ANI Story | https://t.co/ZbmWNRVvQa#VineshPhogat #CAS #ParisOlympics pic.twitter.com/yyufC4PzPL
— ANI Digital (@ani_digital) August 14, 2024
दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण फाइनल मैच से ठीक पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. जिसके बाद विनेश फोगाट ने सीएएस के समक्ष सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी. उन्होंने दलील थी कि सिर्फ फाइनल वाले दिन उनका वजन ज्यादा था लेकिन पहले दिन तीनों मैच उन्होंने तय वजन सीमा के अंदर खेले थे. इसलिए संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाना चाहिए. इसकी सुनवाई पहले हो चुकी थी. लेकिन फैसला सुनाने की तारीख 3 बार पोस्टपोर्न की गई. सीएएस ने इसपर 9 अगस्त को सुनवाई भी की थी और उसी शाम फैसला आने की बात की गई थी लेकिन इसे फिर 10 अगस्त तक टाल दिया गया था. 10 अगस्त को भी फैसला नहीं आया और 13 अगस्त को फैसले की तारीख तय की गई थी लेकिन लेकिन अब जब फैसला आया तो सीएएस ने विनेश की अपील खारिज कर दी.
बता दें पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्गभार वाले फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया था क्योंकि विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था. विनेश ने वजन कम करने के लिए अपने बाल- नाखुन तक सब कटवा दिए थे लेकिन आखिरी में उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- 75 आशा और ANM बहनों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में किया गया आमंत्रित
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को किया संबोधित, स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन
कमेंट