नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कालकाजी थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के सब इंसपेक्टर सुनील वर्मा को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी. सीबीआई के मुताबिक आरोपित को शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई के मुताबिक एक शिकायत के आधार पर 13 अगस्त 24 को आरोपित सब इंसपेक्टर, दिल्ली पुलिस, कालकाजी पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
शिकायत में यह आरोप है कि आरोपित सब इंसपेक्टर ने शिकायतकर्ता के विरुद्ध एक महिला द्वारा दर्ज उत्पीड़न की शिकायत को निपटाने हेतु 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. बाद में आरोपित ने मांगी गई रिश्वत की राशि को घटाकर 15 हजार लेने पर सहमत हो गया. रिश्वत की यह रकम लेते हुए सीबीआई की टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. बाद में सीबीआई की टीम को आरोपित के आवास एवं कार्यालय में छापेमारी के दोरान आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद हुए. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- 103 गैलेंट्री अवॉर्ड का ऐलान, 4 को कीर्ति और 18 को शौर्य चक्र, बलिदान आर्मी डॉग ‘केंट’ को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
ये भी पढ़ें- पहलवान विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, CAS ने अपील की खारिज, फैंस का टूटा दिल
कमेंट