नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीयों को बधाई देते हुए कहा कि हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी के लिए जो महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन्हें प्राप्त करने के लिए वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हम वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी मुलाकात का भी उल्लेख किया.
प्रधानमंत्री मोदी को पड़ोसी देशों नेपाल, भूटान, मालदीव से भी बधाई संदेश प्राप्त हुए. भूटान के प्रधानमंत्री ने शेरिंग तोबगे ने कहा कि वे कामना करते हैं कि दोनों देशों के संबंध निरंतर मजबूत होते रहें. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कामना की कि यह दिन हमारे देशों के बीच मित्रता और सहयोग के बंधन को मजबूत करे. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने कहा कि इतिहास में निहित हमारी स्थायी मित्रता मालदीव और क्षेत्र में समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए विकसित हुई है. उन्हें विश्वास है कि आपसी समृद्धि और साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाते हुए हमारी साझेदारी मजबूत होती रहेगी. वहीं प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं के व्यक्तिगत संदेशों का जवाब देते हुए आपसी संबंधों की मजूबती पर जोर दिया.
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को भी स्वतंत्रता दिवस पर विश्व नेताओं से बधाई संदेश मिल रहे हैं. उन्हें श्रीलंका के विदेश मंत्री एमयूएम अली साबरी, सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन, मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर, मारीशस के विदेश मंत्री मनेश गोबिन और ईरान के विदेश मंत्री अली बाघेरी कानी के व्यक्तिगत बधाई संदेश प्राप्त हुए. ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान और भारत हमारे साझा क्षेत्र की शांति, स्थिरता और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
वहीं रूस, मिस्र, एस्टोनिया, ओमान, रोमानिया, मलेशिया, लात्वीया और यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की ओर से भी शुभकामनाएं प्राप्त हुई हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपने देशों के पारस्परिक लाभ के लिए संबंधों के और विकास की आशा करते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट