कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कल देर रात प्रदर्शनकारियों के भेष में आए अराजक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की. इन उपद्रवियों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए और ड्यूटी स्टाफ के साथ भी मारपीट की. अस्पताल के दरवाजे, खिड़कियां, बेड, मेडिकल उपकरण सब तहस नहस कर दिया. इस दौरान उन्होंने ने सुरक्षाबलों पर भी पत्थरबाजी की. जिसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. अब इस मामले में कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कुछ संदिग्धों की तस्वीरें जारी की है. पुलिस ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा है कि नीचे तस्वीरों में लाल घेरे में दिख रहे संदिग्ध वांटेड हैं. अगर किसी का चेहरा नीचे दी गई तस्वीर से मिलता है तो प्लीज हमें सीधे या अपने संबंधित पुलिस स्टेशन के माध्यम से सूचित करें.
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कल रात को हुई इस घटना के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया है. ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कहा इसके लिए बीजेपी और लेफ्ट के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया. ममता बनर्जी ने कहा कि बाहरी लोगों ने कुछ राजनीतिक पार्टी जैसे लेफ्ट और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ये किया है, इसमें छात्रों की कोई भूमिका नहीं है, मैं इस घटना की निंदा करती हूं और कल फांसी की सजा की मांग को लेकर रैली निकालूंगी.
ममता बनर्जी ने कहा, कल पुलिस के लोगों पर बहुत आक्रमण हुआ लेकिन मैं उन्हें साधुवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने धीरज नहीं खोया, उन्होंने शांति के लिए किसी को चोट नहीं पहुंचाई. अब केस हमारे हाथ में नहीं हैं CBI के हाथ में हैं, आपको कुछ बोलना है तो CBI को बोलें, हमें कोई आपत्ति नहीं हैं.
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "कल आरजी कर में जो क्षति हुई है जिन्होंने यह तांडव किया है वे आरजी कर के छात्र आंदोलन से जुड़े नहीं हैं, वे बाहर के लोग हैं, मैंने जितनी वीडियो देखी है, उसमें किसी के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज हैं वे भाजपा के लोग हैं,… pic.twitter.com/8uar0cMqT8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2024
ये भी पढ़ें- कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: रेजिडेंट डॉक्टर्स फिर से हड़ताल पर, देश में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित
ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात
कमेंट