नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में क्रूर अपराध और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर की गई गुंडागर्दी के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 24 घंटे के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. आईएमए ने गुरुवार देर रात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देशव्यापी हड़ताल करने की जानकारी दी.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि डाक्टरों के प्रति हिंसा की घटनाओं को देखते हुए शनिवार 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से रविवार 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए सेवाएं बंद रखी जाएंगी. हालांकि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी. घायलों का इलाज किया जाएगा, लेकिन नियमित ओपीडी बंद रहेगी और ना ही कोई वैकल्पिक सर्जरी की जाएगी. आईएमए ने आगे कहा कि यह बंदी उन सभी क्षेत्रों में रहेगी जहां भी आधुनिक चिकित्सा चिकित्सक सेवा प्रदान कर रहे हैं.
Press Release – 2, Dated 15.08.2024 pic.twitter.com/LcWQtRmK9x
— Indian Medical Association (@IMAIndiaOrg) August 15, 2024
आईएमए का कहना है कि बुधवार रात्रि आंदोलनरत चिकित्सकों के ऊपर आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुआ हमला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. आईएमए को अपने डॉक्टरों के उचित मुद्दे के प्रति राष्ट्र की सहानुभूति की आवश्यकता है. हम बस चिकित्सकों की सुरक्षा चाहते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Kolkata: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ करने के मामले में 12 लोग गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के 3 साल पूरे… महिलाओं और बच्चियों पर लगाए कड़े प्रतिबंध
कमेंट