चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लम्बे इंतजार के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा आम चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा का स्वागत किया और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है.
बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इससे संबंधित पोस्ट किया. मायावती ने लिखा, लोकतंत्र में चुनाव की अहम भूमिका, जिससे बहुत सारी समस्याओं का समाधान संभव है. उन्होंने कहा कि पार्टी लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए आज तिथि की घोषणा होने का स्वागत करती है, ताकि वहां संविधान के हिसाब से राजनीतिक और लोकतांत्रिक गतिविधियां जोर पकड़ सकें. उन्होंने कहा कि बसपा यह चुनाव अकेले लड़ेगी.
1. लोकतंत्र में चुनाव की अहम् भूमिका जिससे बहुत सारी समस्याओं का समाधान संभव। अतः लम्बे इंतज़ार के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा आमचुनाव के लिए आज तिथि की घोषणा का स्वागत, ताकि वहाँ संविधान के हिसाब से राजनीतिक व लोकतांत्रिक गतिविधियाँ जड़ पकड़ सकें। बीएसपी यह चुनाव अकेले लड़ेगी।
— Mayawati (@Mayawati) August 16, 2024
वहीं मायावती ने एक अन्य पोस्ट के चरिए हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी स्वागत किया. मायावती ने कहा कि हरियाणा में बसपा और इनेलो का मजबूत गठबंधन सक्रिय है. उन्होंने कहा कि बसपा का संकल्प पूरी दमदारी के साथ यह चुनाव लड़कर खुद अपनी गठबंधन की सरकार बनाने का है.
2. हरियाणा राज्य में एक चरण में होने वाले विधानसभा आमचुनाव का भी स्वागत। यहाँ बीएसपी का इण्डियन नेशनल लोकदल के साथ मजबूत गठबंधन पहले से जमीन पर सक्रिय है जिसका संकल्प पूरी दमदारी के साथ यह चनाव लड़कर खुद अपनी गठबंधन की सरकार बनाने का है।
— Mayawati (@Mayawati) August 16, 2024
आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दो प्रदेशों के लिए चुनावों का ऐलान किया है. जम्मू कश्मीर में जहां तीन चरणों में 18 और 25 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. दोनों ही प्रदेशों में 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की विधानसभा में 90 सीटों पर वोटिंग होगी और यहां की जनता अपनी नई सरकार चुनेगी.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री से फोन पर की बात, वेस्ट एशिया के हालातों पर हुई चर्चा
ये भी पढ़ें- ‘ममता की शह पर पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार’… बीजेपी का बड़ा हमला
कमेंट