राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया. शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकूओं से हमला कर दिया. जिसके बाद शहर में बवाल हो गया. उदयपुर में माहौल बिगड़ गया. कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई. अश्निनी बाजार में कारों में आग लगाई गई. उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस ने उदयपुर में धारा-144 लागू कर दी है.
मौके पर पहुंचकर जिला कलेक्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बताया जा रहा है कि चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की स्थित बेहद नाजुक है, उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टर की एक टीम घायल छात्र की मॉनीटरिंग में लगी है. घटना के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के मुताबिक, आज सुबह एक घटना घटी, जहां दो बच्चे आपस में लड़ रहे थे और एक बच्चे पर चाकू से वार किया गया. वह घायल हो गया. फिलहाल बच्चे की हालत स्थित है और वह आईसीयू में भर्ती है. कलेक्टर ने सभी से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की.
#WATCH | Rajasthan: Arvind Poswal, District Collector Udaipur says, "This incident took place in the early hours today. We received info about a fight between two children, in which one child was attacked on his thighs with a knife. The wound was deep and the child was… pic.twitter.com/m3fL0GE6Ig
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 16, 2024
एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई जांच कर रही है. शुरुआती जांच में दोनों के बीच पुरानी रंजिश होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने आरोपी छात्र और उसके पिता को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले को देखते हुए उदयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस के अन्य अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है. आईपीएस राजेंद्रप्रसाद गोयल भी शांति व्यवस्था बहाल करने में जुटे हैं.
दोनों छात्रों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल बच्चे की खबर सामने आने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठे हुए हैं. शहर के बाजार बंद कराए. अस्पताल में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग जुटे हुए हैं. कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Opinion: जब अटलजी ने हुंकार भरी… ‘मेरी कविता जंग का ऐलान है, हारे हुए सिपाही का नैराश्य निनाद नहीं!
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री से फोन पर की बात, वेस्ट एशिया के हालातों पर हुई चर्चा
कमेंट