नई दिल्ली के केंद्रीय सचिवालय में शुक्रवार को अधिकारियों का बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है. केंद्र सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों के विभागों में फिर बड़ा बदलाव करते हुए नई नियुक्तियां की हैं. करीब 20 सचिवों के विभागों को बदला गया है. वित्त, रक्षा, स्वास्थ्य, कॉर्पोरेट, रोजगार, पंचायती राज सहित कई विभागों को सचिवों के मंत्रालयों में बदलाव किया गया है.
नए आदेश के अनुसार, वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह को रक्षा मंत्रालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के तौर पर नियुक्त किया गया है. वे रक्षा विभाग के सचिव रक्षा सचिव गिरिधर अरमने के अक्टूबर में सेवानिवृत होने पर उनका स्थान लेंगे. कैबिनेट की नियुक्ति मामलों की समिति ने राजेश कुमार सिंह को अक्टूबर में सेवानिवृत्ति के बाद 2 साल का एक्सटेंशन दिया है.
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of Punya Salila Srivastava as Officer on Special Duty, Department of Health and Family Welfare, Ministry of Health and Family Welfare.
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of…
— ANI (@ANI) August 16, 2024
इसके अलावा अल्पसंख्यक मंत्रालय में सचिव श्रीनिवास कटिकिथला अब आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में सचिव होंगे. कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में सचिव मनोज गोविल को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके अलावा वंदना गुरनानी को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) के तौर पर नियुक्त किया गया है.
पंचायती राज मंत्रालय में विशेष सचिव के तौर पर नियुक्त चंद्रशेखर कुमार को अल्पसंख्यक मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है. केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त नीलम शमी राव को अल्पसंख्यक आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में नियुक्ति दी गई है. वे मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्रा के सेवानिवृत्त होने पर उनका स्थान लेंगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीप्ति गौड़ मुखर्जी को कारपोरेट कार्य मंत्रालय में सचिव बनाया गया है. दीप्ति उमाशंकर को राष्ट्रपति सचिवालय में नियुक्त किया गया है और वे सचिव राजेश वर्मा इस महीने सेवानिवृत होने पर उनका स्थान लेंगी. सुकृति लेखी को राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार सम्मेलन, कैबिनेट सचिवालय में अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है. वह अगले महीने सेवानिवृत होने वाले मुखमीत सिंह भाटिया का स्थान लेंगी. संजीव कुमार रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव होंगे और अमरदीप सिंह भाटिया औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के सचिव होंगे. अशोक कुमार मीणा को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में नियुक्त किया गया है. वह इस विभाग के सचिव विनी महाजन के अक्टूबर में सेवानिवृत होने पर उनका स्थान लेंगे.
नागराजू मंदिराला को वित्तीय सेवा विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. पंकज कुमार मिश्रा एटॉमिक एनर्जी कमिशन में सदस्य वित्त के तौर पर नियुक्त हुए हैं. ए नीराराजा को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में नियुक्त किया गया है वह आयोग के सचिव आशीष उपाध्याय के सेवानिवृत होने पर उनका स्थान लेंगी.
इसके अलावा सुनील पालीवाल को चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है. विक्रम देवदत्त नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के महानिदेशक होंगे.
ये भी पढ़ें- UP: 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द, 3 महीने के भीतर नई लिस्ट करें जारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश
ये भी पढ़ें- उदयपुर में 10वीं के छात्र को मारा चाकू, शहर में हिंसा और आगजनी, धारा-144 लागू
कमेंट