जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी ने चुनावी रणनीति बनाया तय कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तारिक हमीद कर्रा को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश कांग्रेस कमेटी यानि पीसीसी अध्यक्ष चुना है. कर्रा के साथ तारा चंद और रमन भल्ला को भी जम्मू-कश्मीर पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
Congress President Mallikarjun Kharge has appointed Tariq Hameed Karra as President of the Jammu & Kashmir PCC and Tara Chand & Raman Bhalla as Working Presidents of the Jammu & Kashmir PCC pic.twitter.com/gLMb6YY62y
— ANI (@ANI) August 16, 2024
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव होगा और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
बता दें विकार रसूल अभीतक जम्मू-कश्मीर पीसीसी चीफ के तौर पर काम कर रहे थे. लेकिन अब आलाकमान ने तारिक हमीद कर्रा को कमान सौंपी है.
कांग्रेस हाईकमान ने विकार रसूल वानी को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस कार्यसमिति का विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त कर दिया है. वहीं तारिक हामिद कर्रा को कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में उनके वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया है.
दरअसल, विकार रसूल के खिलाफ पार्टी में असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा था. हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महासचिव वेणुगोपाल की तरफ से बुलाई गई बैठक में प्रदेश के बीस से अधिक नेताओं ने भाग लिया था. इसमें वेणुगोपाल ने अकेले हर एक नेता से अलग बातचीत की और अधिकतर ने विकार रसूल के कामकाज पर असंतोष जताते हुए चुनाव से पहले हटाने की मांग की थी.
कौन है तारिक हमीद कर्रा?
तारीक हमीद कर्रा का राजनीतिक सफर महबूबा मुफ्ती की पीडीपी पार्टी से शुरू हुआ था. वो पीडीपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. साल 2002 में पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में वो जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने 2014 में श्रीनगर लोकसभा सीट से फारूख अब्दुल्ला को चुनाव में पटखनी दी थी. वो पीएम की बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार के विरोध में थे. जिसके चलते उन्होंने पीडीपी व सांसद पद से त्यागपत्र दे दिया था और फरवरी 2017 में पीडीपी से इस्तीफे देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. जिसके बाद अब हाईकमान ने उन्हें पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी सौंपी है.
ये भी पढ़ें- मेट्रो और एयरपोर्ट से जुड़ी पांच परियोजनाओं को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, इंफ्रास्ट्रक्चर बूस्ट करने पर जोर
ये भी पढ़ें- केंद्रीय सचिवालय में बड़ा फेरबदल, 20 विभागों के बदले गए सचिव
कमेंट