कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर केस की जांच जारी है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई मामले की हर पहलू से तहकीकात कर रही है. वहीं अब कोलकाता पुलिस ने बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी और 2 डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
कोलकाता पुलिस ने बीजेपी पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्होंने पीड़िता की पहचान उजागर की और जांच के बारे में गलत जानकारी साझा की. इसलिए उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया कहा गया है. वहीं पुलिस ने पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में कथित तौर पर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में डॉ. सुबर्ण गोस्वामी और डॉ. कुणाल सरकार को पूछताछ के लिए बुलाया है.
बता दें कि 8-9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ आरोपी ने हैवानियत की थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, आरोप ने पहले डॉक्टर का रेप किया और उसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. लेडी डॉक्टर बेहोशी की हालत में सेमिनार हॉल में मिली था. उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे. जिसके बाद से ही देशभर के डॉक्टर लेडी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने और लॉ एंड ऑर्डर के खिलाफ सडक पर उतर आएं. अस्पताल में कामकाज ठप होने की वजह से स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR वालों के लिए खुखखबरी, साहिबाबाद-मेरठ साउथ के लिए आज से शुरू होगी रैपिड रेल सेवा
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: गंगोत्री हाईवे पर भू-धसाव से आवाजाही बंद, खतरे में क्यार्क गांव
कमेंट