कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के खिलाफ पूरे देश में आवाज उठाई जा रही है. जनियर डॉक्टर स्टाइक पर हैं. जिसकी वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार सवालों के घेरे में है. विपक्ष लगातार महिला सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार को घेर रहा है. वहीं अब ममता सरकार के खिलाफ उनकी पार्टी के अंदर ही आवाज उठनी शुरू हो गई है. टीएमसी से राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रे ने ममता सरकार से गंभीर सवाल किए हैं. बता दें दो दिन पहले ही सुखेंद्र शेखर रे ने ममता बनर्जी के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि उन्होंने प्रिंसिपल संदीप घोष को हटाने में देरी क्यों की. अब उन्होंने पुलिस कमिश्नर और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘सीबीआई को निष्पक्षता से काम करना चाहिए. पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि आत्महत्या की कहानी किसने और क्यों फैलाई. हॉल की दीवार क्यों गिराई गई, संजय रॉय (मुख्य आरोपी) को इतना शक्तिशाली बनाने के लिए किसने संरक्षण दिया? 3 दिन बाद खोजी कुत्ते का इस्तेमाल क्यों किया गया? ऐसे सैकड़ों सवाल हैं. उन्हें बोलने के लिए मजबूर करें.’
https://twitter.com/Sukhendusekhar/status/1824881368654111140
इससे पहले राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को शीतकालीन सत्र में महिला सुरक्षा से संबंधित विधेयक पेश करने के लिए चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा कि सभी अस्पतालों में चिकित्साकर्मियों, स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं, बलात्कार पीड़ितों के आश्रयगृहों में रहने वालों, कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एक कठोर व्यापक केंद्रीय अधिनियम जरूरी है.
My Letter to Hon’ble Home Minister for a stringent central legislation pic.twitter.com/dt937ts1DA
— Sukhendu Sekhar Ray (@Sukhendusekhar) August 17, 2024
बता दें टीएमसी सांसद इस घटना के बाद से ही लगातार सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. उन्होंने घटना के तुरंत बाद कहा था कि इस घटना ने इस बात को गलत ठहरा दिया है कि कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन, बोले- ‘निजी काम से आया हूं, जहां पहले था वहीं हूं’
ये भी पढ़ें- KolKata Case: बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी के खिलाफ केस, 2 डॉक्टरों को भी समन
कमेंट