यूपी के बुलंदशहर में आज भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सलेमपुर थाना क्षेत्र में बस और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 37 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेज दिया है. जहां पर उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बाद संबंध में जानकारी देते हुए बुलंदशहर डीएम सीपी सिंह ने बताया कि कुल 10 लोगों की मौत हुई है. जबकि 37 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत घटित सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध मे @dmbulandshahr की बाइट।@Uppolice@adgzonemeerut@igrangemeerut pic.twitter.com/GIi4Z519qJ
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 18, 2024
मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और नारेबाजी करने लगे इसके पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाबुझाकर मामले को शांत कराया और जाम खुलवा दिया. बस और पिकअप में टक्कर के बाद मैक्स गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है. वहीं, मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- कोलकाता कांड: TMC सांसद सुखेंदु शेखर रे के ममता सरकार से सवाल, पूर्व प्रिंसिपल और कमिश्नर को हिरासत में लेने की मांग
ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन, बोले- ‘निजी काम से आया हूं, जहां पहले था वहीं हूं’
कमेंट