जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी के साथ पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली जुड़ गए हैं. उन्होंने रविवार को जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया. उन्हें जी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में वेलकम किया.
#WATCH | Former Jammu and Kashmir Minister, Chowdhary Zulfkar Ali joins BJP at the party office in Jammu pic.twitter.com/iaL8fLEAaY
— ANI (@ANI) August 18, 2024
भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले पर पीडीपी के पूर्व नेता चौधरी जुल्फिकार अली ने कहा कि भाजपा की नीतियां और योजनाएं कतार में खड़े आखिरी व्यक्ति तक पहुंची हैं. इन्हीं बातों ने मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया है. हर व्यक्ति को सेहत कार्ड मिला, जिसे मेरे इलाके के लोग मोदी कार्ड कहते हैं, जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल हुई है, पत्थरबाजी खत्म हुई है, आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस करता है और पर्यटन उद्योग बढ़ा है.
जुल्फिकार अली ने कहा कि उन्होंने (उमर अब्दुल्ला) जम्मू-कश्मीर के लिए क्या किया है? 70 साल तक शासन करने के बाद वे सिर्फ नारे ही देते रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों ने मुझे आकर्षित किया और हम आराम से सरकार बनाने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि भाजपा ही लोगों के पास एकमात्र विकल्प है जो उन्हें न्याय दिला सकता है.
बता दें चौधरी जुल्फकार अली ने 17 अगस्त को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. और विधानसभा चुनाव सहित जम्मू-कश्मीर से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की. इसी दौरान उन्होंने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की.
चौधरी जुल्फकार वैसे पेशे से वकील हैं. उन्होंने 2008 और 2014 के विधानसभा चुनावों में PDP के टिकट पर राजौरी जिले के दरहाल विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. उन्होंने 2015 से 2018 तक महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया. सरकार गिरने के बाद पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में कई पीडीपी नेताओं ने 2020 में जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी की स्थापना की और अली इसके संस्थापक सदस्यों में से एक थे. अब अली बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अली के बीजेपी में शामिल हो जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
बता दें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- UP: बुलंदशहर में बस और पिकअप की जोरदार टक्कर, 10 लोगों की मौत, 37 से ज्यादा घायल
ये भी पढ़ें- कोलकाता कांड: TMC सांसद सुखेंदु शेखर रे के ममता सरकार से सवाल, पूर्व प्रिंसिपल और कमिश्नर को हिरासत में लेने की मांग
कमेंट