झारखंड की राजनीति में उथल-पुथल तेज हो गई है. चंपई सोरेन दिल्ली में हैं. इसी बीच पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने अपनी एक्स बायो से झारखंड मुक्ति मोर्चा हटा दिया है. अब चंपई सोरेन के नए बायो पर सिर्फ झारखंड पूर्व सीएम लिखा हुआ है.
चंपई सोरेने ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘कई ऐसी अपमानजनक घटनाएं हुईं, जिसका जिक्र फिलहाल नहीं करना चाहता. इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने हेतु मजबूर हो गया. मैंने भारी मन से विधायक दल की उसी बैठक में कहा कि – “आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे. पहला, राजनीति से सन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना. उस दिन से लेकर आज तक, तथा आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों तक, इस सफर में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं.
जोहार साथियों,
आज समाचार देखने के बाद, आप सभी के मन में कई सवाल उमड़ रहे होंगे। आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने कोल्हान के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक गरीब किसान के बेटे को इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।
अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत में औद्योगिक घरानों के खिलाफ मजदूरों की आवाज…
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 18, 2024
दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद चंपई सोरेन ने कहा कि उन्होंने भाजपा के किसी नेता से मुलाकात नहीं की है और वे निजी दौरे पर राजधानी आए हैं. इससे पहले चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंपई सोरेन के साथ 6 अन्य विधायक भी बीजेपी के साथ जा सकते हैं.
बता दें कल कोलकाता में चंपई सोरेन ने बीजेपी नेता शुभेंद्रु अधिकारी तथा अन्य नेताओं के साथ बातचीत की थी. जिसके बाद वो आज आज सुबह दिल्ली पुहंचे. इन सबके बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया सामने आई है. हेमंत सोरेन ने बिना नाम लिए चंपई सोरेन को बीजेपी पर निशाना साधा है. हेमंत सोरेन ने कहा कि पैसे के दम पर उनके घर और पार्टी में फूट डालने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया.
बता दें 31 जनवरी 2024 को भूमि घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था. उनकी जगह चंपई सोरेन को राज्य की कमाई सौंपी गई. लेकिन 3 जुलाई को हाईकोर्ट से हेमंत सोरेन को बेल मिलने के बाद वो फिर से झारखंड के सीएम पद पर काबिज हो गए और चंपई को इस्तीफा देना पड़ा था जिसके बाद से ही चंपई सोरेन के नाराज होने की खबरें सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- कोलकाता: लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, 20 अगस्त को सुनवाई
कमेंट