कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप-हत्या के मामले पर अब सियासत शुरू हो गई है. एक और बीजेपी सहित विपक्षी पार्टियां ममता सरकार पर सवाल दाग रही हैं और आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रही हैं तो वहीं इंडिया अलायंस की पार्टियां सरकार के समर्थन में खड़ी दिखाई दे रही हैं. लेकिन राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने पीड़िता का समर्थन किया है और कहा है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद अब तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.
टीएमसी ने MUDA जमीन घोटाले में नाम आने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की है. टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष ने एक्स पर लिखा , “क्या राहुल गांधी आप अपने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने के लिए कहेंगे? यह भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप है. पश्चिम बंगाल की घटना के बारे में सही जानकारी के बिना, ममता बनर्जी द्वारा उठाए गए कदमों को जाने बिना, आपने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की. अब, क्या आप कृपया अपने सीएम को लेकर कदम उठाएंगे?”
So, @RahulGandhi ji, will you ask your CM to resign? This is a gross allegation of corruption. Without having correct information about WB incident, without knowing Steps taken by @MamataOfficial , you made comment in social media. Now, will u kindly take steps regarding your CM? pic.twitter.com/1QPYpE5Y3h
— Kunal Ghosh (@KunalGhoshAgain) August 18, 2024
दरअसल, राहुल गांधी ने पीड़िता का समर्थन करते हुए गुरुवार को एक्स पर कहा, “मैं इस असहनीय पीड़ा में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं. उन्हें हर कीमत पर न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि समाज में इसे एक उदाहरण के तौर पर पेश किया जाए. पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करती है.”
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है।
पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 14, 2024
जिसके बाद अब टीएमसी, कांग्रेस को सिद्दारमैया के मुद्दे पर घेरने से पीछे नहीं हट रही है.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: क्यों मनाया जाता है रक्षा बंधन का त्यौहार? सबसे पहले किसने किसे बांधी राखी? जानें पौराणिक मान्यताएं
ये भी पढ़ें- देश में सबसे पहले महाकाल के आंगन में मना रक्षाबंधन, भगवान को चढ़ाई गई वैदिक राखी, सवा लड्डुओं का लगाया भोग
कमेंट