कोलकाता: आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हाल ही में हुए एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में पीड़ित की पहचान सोशल मीडिया पर उजागर करने और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धमकी देने के आरोप में कोलकाता में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह गिरफ्तारी तालतला थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद की गई है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपित ने इंस्टाग्राम पर ‘किर्टीसोशल’ नामक यूजरनेम से तीन कहानियां पोस्ट की थीं, जिनमें आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई इस दुखद घटना से संबंधित पीड़ित की तस्वीर और पहचान को उजागर किया गया था. इसके अलावा, आरोपित ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भी दो आपत्तिजनक कहानियां साझा की थीं, जिनमें धमकी भरे शब्द थे और जो समाज में उथल-पुथल पैदा कर सकते थे. पुलिस का कहना है कि ये टिप्पणियां समाज में अशांति पैदा कर सकती थीं और समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा दे सकती थीं.
वहीं कोलकाता में हुई इस घटना के बाद ममता सरकार पर लगातार उठ रहे हैं. इन्हीं सवालों पर ममता सरकार के मंत्री उदयन गुहा भड़क गए और उन्होंने विवादित बयान दि दिया. उदयन गुहा ने कहा कि जो लोग ममता बनर्जी के ख़िलाफ उंगली उठा रहे हैं उनकी उंगुली तोड़ने का बंदोबस्त करना होगा. इतना ही नहीं उन्होंने विपक्ष पर बंगाल को बांग्लादेश बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश करेंगे. उसन्हें नहीं पता हसीना ने जो गलती की ममता बनर्जी ने वो गलती नहीं की है. अस्पताल में तोड़फोड़ के बावजूद ममता बनर्जी ने गोली नहीं चलवाई.’
कोलकाता पुलिस की ओर से दो डॉक्टरों को समन किये जाने पर डॉक्टर्स कम्युनिटी प्रोस्टेस्ट मार्च करेगी. कोलकाता पुलिस ने बंगाल के दो डॉक्टरों डॉ कुणाल सरकार और डॉ सुबर्णा गोस्वामी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. इनके समर्थन में डॉक्टर्स कम्युनिटी आज कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक मार्च करेगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर OPD, डॉक्टरों का प्रदर्शन… कलकत्ता हाईकोर्ट के बाहर वकीलों का विरोध मार्च
ये भी पढ़ें- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा
कमेंट