उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद संगठन और सरकार में खींचतान की बात सामने आ रही थीं. इसी तनातनी के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी की अब तारीफ कर दी है. उन्होंने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे अच्छा लीडर और सीएम योगी को बेस्ट मुख्यमंत्री बताया है.
केशव मौर्य ने रविवार को मिर्जापुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी की तरह दुनिया में कोई दूसरा नेता नहीं और देश में योगी आदित्यनाथ जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता हैं और जब देश के मुख्यमंत्रियों की बात आती है, तो सीएम योगी का नाम आता है और उनके नेतृत्व में अच्छा काम किया जा रहा है. केशव मौर्य ने लोगों से सवाल करते हुए कहा- क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा विश्व में कोई और नेता है? क्या योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री पूरे देश में है?
केशव मौर्य ने अपनी डबल इंजन की सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास के अच्छे काम कर रही है. उन्होंने कहा, हमारी डबल इंजन की सरकार का कार्यकाल आजादी से बाद से अब तक सबसे अच्छा रहा है.
केशव प्रसाद मौर्य का बयान ऐसे समय आया है, जब यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में सीएम योगी के पास मिल्कीपुर और कटेहरी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी है, तो केशव प्रसाद मौर्य के पास फूलपुर और मझवा विधानसभा सीट सौंपी गई है. इस तरह योगी और केशव को अपने-अपने कोटे की सीटों का जिताने की जिम्मेदारी है. ऐसे में उपचुनाव में हार जीत का असर उनके सियासी कद पर सीधे पढ़ सकता है.
बता दें लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को महज 33 सीटें पर ही जीत मिली. यहां तक कि बीजेपी राम मंदिर वाली सीट अयोध्या भी हार गई. जिसके बाद से ही यूपी बीजेपी में तनातनी की खबरें सामने आ रही थी. केशव मौर्य ने एक बयान में कहा था कि संगठन, सरकार से बड़ा होता है. उनके इसी बयान के बाद बीजेपी में अंदरूनी कलह की बात होने लगी. केशव मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को आलाकमान ने दिल्ली भी बुलाया था. लेकिन अब केशव मौर्य ने यू-टर्न लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- कोलकाता कांड: ममता के मंत्री के बिगड़े बोल, पीड़िता की तस्वीर साझा करने और CM को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर OPD, डॉक्टरों का प्रदर्शन… कलकत्ता हाईकोर्ट के बाहर वकीलों का विरोध मार्च
कमेंट