झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मास्टरस्ट्रोक खेला है. सीएम सोरेन ने किसानों को बड़ा तोहफा देत हुए 3 लाख रूपये तक के लोन माफ करने का ऐलान कर दिया है. सीएम सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार बड़े व्यवसाइयों का अरबों रुपये का कर्जा माफ कर देती है, लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने में उन्हें दिक्कत होती है.
इसके साथ ही उन्होंने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही थी. अब इसे बढ़ाकर 200 यूनिट कर दिया है.
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा के राजाभीठा में 186 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्धाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया. सीएम सोरेन ने मंइयां योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाली 151 महिलाओं के बैंक खातों में ऑनलाइन पैसे भेजे. जेएसएलपीएस से जुड़ी समू्ह की महिलाओं को करीब 35 लाख का डेमो चेक दिया. रोजगार सृजन योजना के तहत 15 लाभुकों को स्कार्पियो, बोलेरो, ट्रैक्टर आदि वाहन वितरित किया गया.
इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार 36 लाख से अधिक बुजुर्गों को पेशन दे रही है. महिला सम्मान योजना के माध्यम से लगभग 42 लाख से अधिक महिलाओं को पेंशन देने की कवायद शुरु हो चुकी है. सावित्री बाई फुले योजना के माध्यम से करीब 10 लाख छात्रओं को जोड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने झारखंड के लोगों का खूब शोषण किया है. लोग वर्षों से गरीबी की खाई में डुबे हुए हैं. हमने लोगों को गरीबी की खाई से निकालने का संकल्प लिया है. वहीं उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर महंगाई रोकने में विफल होने का आरोप भी लगाया.
बता दें झारखंड में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में हेमंत सोरेन के सामने दोबारा सत्ता हासिल करना चुनौती है क्योंकि उनके ऊपर भूमि घोटाले का आरोप है. लेकिन फिलहाल वो जमानत पर बाहर है. दूसरी ओर उनकी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपना दुख बताया था. अटकलें हैं कि वो हेमंत सोरेन का साथ छोड़ बीजेपी के साथ जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- देश के 20वें थलसेनाध्यक्ष जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का चेन्नई में निधन
ये भी पढ़ें- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने की CM योगी की तारीफ, बताया देश का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री
कमेंट