आतंकवादी रक्षा बंधन के दिन भी नापाक हरकत करने से बाज नहीं आए. आतंकियों ने जम्मूकश्मीर के उधमपुर में CRPF के काफिले पर हमला कर दिया. इस हमले में सेना का एक जवान बलिदान हो गया.
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली थी. तभी घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया. वहीं अभी सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जहां हमला हुआ वो चौकी , उधमपुर के डुडू इलाके में पुलिस चौकी से करीब आठ किलोमीटर दूर है. यह चौकी जम्मू के पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद के कमर तोड़ने के लिए स्थापित की जा रही थी. पिछले हमलों को देखते हुए सरकार ने इन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने और कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
ये भी पढ़ें- कोलकाता कांड: आरोपी संजय रॉय का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट, कोर्ट ने दी मंजूरी
कमेंट