श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मंगलवार सुबह लगातार दो बार भूकंप का झटके महसूस किए गए. लेकिन अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का पहला भूकंप सुबह 6:45 बजे 34.17 उत्तरी अक्षांश और 74.16 पूर्व देशांतर पर 5 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में था.
उन्होंने बताया कि 4.8 तीव्रता का दूसरा भूकंप सुबह 6:52 बजे 34.20 उत्तरी अक्षांश और 74.31 पूर्व देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र भी बारामुला में था. अधिकारियों ने बताया कि जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढें- 1993 में रेप के मामले में ममता ने खोला था वामपंथी सरकार के खिलाफ मोर्चा, अब खुद आरोपों में घिरीं
ये भी पढ़ें- ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख
कमेंट