हमारा पड़ोसी देश चीन, फिर एक बार बड़ी साजिश करता पकड़ा गया है. चीन ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से लगने वाली लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानि LAC पर 6 नई हेलीस्ट्रिप बनाई है. जहां ये हेलीस्ट्रिप बनाई जा रही है. वहां से लद्दाख के डेमचोक की दूरी 100 मील है और उत्तराखंड के बाराहोती से 120 मील दूर है. चीन की इस साजिश का पता स्टैलाइट द्वारा जारी की गई तस्वीरों से हुआ है. बता दें जिस जगह पर हेलीस्ट्रिप बनाई गई है, वो वेस्टर्न तिब्बत में मौजूद है.
चीन पहले भी एलएसी के पास निर्माण कार्य करता रहा है. पिछले कई सालों में ड्रैगन ने भारतीय सीमा के पास कई सड़कों का निर्माण किया है. गलवान घाटी में झड़प के बाद उसे यहां अपने सैनिकों की तैनाती भी बढ़ा दी है. इतना ही नहीं चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास खुदाई की थी. कहा जा रहा था कि चीनी सेना यहां पर अंडरग्राउंड बंकर बना रही थी, ताकि हथियारों, ईंधन और गाड़ियों को स्टोर करने के लिए मजबूत शेल्टर बनाया जा सके.
चीन का सिरजाप बेस भी इसी इलाके में स्थित है, जहां उन चीनी सैनिकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है, जो पैंगोंग झील के आस-पास तैनात किए जाते हैं. यहां पर हथियारों को स्टोर करने के लिए अंडरग्राउंड बंकर बनाया गया था.
भारत ने भी सीमा के पास सड़कों का नेटर्वक खड़ा कर दिया है और आधुनिक हथियारों की तैनाती भी करना शुरू कर दिया है. जिससे ड्रैगन के नापाक मंसूबों को चुनौती दी जा सके.
ये भी पढ़ें- फिर बढ़ा भारत का मान… RBI गवर्नर को मिला A+ रेटिंग का सम्मान, PM मोदी ने दी बधाई
ये भी पढ़ें- पटना में भीड़ पर लाठीचार्ज… रांची से जयपुर तक भारत बंद का असर, कई राज्यों में सार्वजनिक परिवहन सेवा ठप
कमेंट