प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसिय दौरे पर है. पोलैंड दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का वहीं शानदार स्वागत हुआ. उन्होंने इस पोलैंड पहुंचकर पहले दिन नवानगर के जाम साहब स्मारक और कोल्हापुर महाराज के स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद वहां भारतीय समुदाय को संबोधित किया. अब यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को पीएम मोदी पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात करेंगे.
दोनों प्रधानमंत्रियों द्वीपक्षीय बैठक करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस में भी हिस्सा ले सकते हैं. पीएम मोदी राष्ट्रपति डूडा के साथ भी द्वीपक्षीय वार्ता करेंगे. आज प्रधानमंत्री मोदी के पोलैंड के दूसरे दिन के कार्यक्रम में बिजनेस लीडर्स के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ भी बातचीत करेंगे.
जानिए PM मोदी के पोलैंड दौरे के दूसरे दिन का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)-
दोपहर 1.30-1.45 बजे – चांसलरी में औपचारिक स्वागत
दोपहर 1.45- 2.15 बजे – पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ बैठक
दोपहर 2.15- 2.55 बजे – प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
दोपहर 3.05 – 3.00 बजे – प्रेस वार्ता
दोपहर 3.00- 4.50 बजे – पोलैंड के प्रधानमंत्री की तरफ से दिए गए लंच में शामिल होंगे
शाम 5.30-6.30 बजे – पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के साथ द्विपक्षीय बैठक
7.20- 7.50 बजे – बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत
8.00-8.40 बजे – पोलैंड के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ बातचीत
आपको बता दें कि यह बीते 45 सालों में भारत के किसी प्रधानमंत्री का पहला पोलैंड दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार कल शाम पोलैंड पहुंचे. पोलैंड की सरजमीं पर पहुंचते ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भारत-पोलैंड मित्रता को गति मिलेगी और दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा.
विदेश मंत्रालय ने बताया ये दौरा क्यों खास?
प्रधानमंत्री मोदी की पोलैंड यात्रा पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नई दिल्ली में बुधवार को एक वीडियो वक्तव्य में कहा था कि प्रधानमंत्री महाराजा मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तीन स्मारकों पर जाएंगे. इन स्मारकों के पीछे का इतिहास पोलैंड और भारत को एक बहुत ही खास तरीके से जोड़ता है. अगले दिन पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय बैठकें हैं. वह पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से भी मुलाकात करेंगे. उसके बाद वह भारत-पोलैंड व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए पोलैंड के व्यापारिक नेताओं से मिलेंगे. प्रधानमंत्री भारतविदों और कुछ कबड्डी खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे.
कमेंट