पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल के रूप में संदीप घोष की नियुक्ति रद्द कर दी, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल पद से सुहृता पॉल को भी हटा दिया.
पश्चिम बंगाल सरकार ने एक मोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी. खबर के अनुसार मानस कुमार बंद्योपाध्याय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के नए प्रिंसिपल के रूप में नियुक्त किया गया.
West Bengal Health Department cancels the appointment of Sandip Ghosh as the Principal of National Medical College & Hospital, also removes Suhrita Paul from the post of Principal of RG Kar Medical College & Hospital. Manas Kumar Bandyopadhyay appointed as Principal of RG Kar… pic.twitter.com/j44TzouZ4S
— ANI (@ANI) August 21, 2024
आपको बता दें कि सीबीआई ने संदीप घोष से घंटो पूछताछ की थी. जिसके बाद आज उसकी नियुक्ति रद्द कर दी. दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या की घटना के बाद संदीप घोष का नाम सुर्खियों में आया था. चिकित्सकों और छात्रों का आरोप था कि संदीप अत्यधिक ‘प्रभावशाली’ व्यक्ति हैं. कई लोगों ने आशंका जताई थी कि वे जांच प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं. आरजी कर से ही उनके इस्तीफे की मांग उठी थी.
इसी बीच, 12 अगस्त को संदीप ने मीडिया के सामने अपने इस्तीफे की घोषणा की और स्वास्थ्य भवन जाकर अपना इस्तीफा भी सौंप दिया. संदीप ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य और प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, कुछ ही समय बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त कर दिया. इसे लेकर जमकर आंदोलन हुए और हाई कोर्ट की फटकार के बाद उन्हें लंबी छुट्टी पर भेजा गया है.
कमेंट