आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) को बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि एटीएस की टीम ने झारखंड के 14 जगहों पर छापेमारी कर अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) आतंकी संगठन के सात आतंकियों को पकड़ा है.
एटीएस की टीम ने लोहरदगा के कैरो, हजारीबाग सहित अन्य कई जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी कर सभी आतंकियों को गिरफ्तार किया है. लोहरदगा से गिरफ्तार हुए आतंकी के पास से हथियार भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ चल रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट