कोलकाता रेप-मर्डर केस में आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से ड्यूटी पर वापस लौटने की अपील की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोग आपका इंतजार कर रहे हैं. आप ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे तो कैसे काम चलेगा.
वहीं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई और कोलकाता पुलिस ने अपनी-अपनी स्टेटस रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में शीर्ष अदालत को सौंप दी है. CBI ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कोलकाता पुलिस की लापरवाही का जिक्र किया है. स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया कि मौका-ए-वारदात से छेड़छाड़ की गई है. केस की सिर्फ लीपापोती की कोशिश की गई और पीड़िता के अंतिम संस्कार के बाद मामले में एफआईआर दर्ज हुई. रिपोर्ट में कहा गया कि घटना की सूचना पीड़िता के परिजनों को देरी से दी गई. परिवार को पहले सुसाइड की खबर दी गई.सरिपोर्ट में साफ कहा गया है कि इस घिनौनी वारदात पर पर्दा डालने की कोशिश की गई. वहीं सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में अस्पताल प्रशासन के उदासीन रवैये को भी उजागर किया गया है. बता दें कोलकाता में मौजूद सीबीआई की एक टीम ने एडिशनल डिटेक्टर और डीएसपी के नेतृत्व में इस रिपोर्ट को तैयार किया है
वहीं, कोलकाता पुलिस ने भी सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. कोलकाता पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में सफाई पेश की है. कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के लापरवाही के आरोपों को गलत बताया है.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना: बीमा राशि 5 लाख से 10 लाख तक करने की तैयारी
ये भी पढ़ें- साउथ के अभिनेता दलपति विजय की सियासत में एंट्री, अपनी पार्टी TVK के झंडे और चिन्ह का किया अनावरण
कमेंट