पूरे देश में एक तरफ जहां डॉक्टर अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में एक ऐसा वाक्या हुआ है जिसने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंता को और भी बढ़ा दिया है. दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में एक मौलाना ने खुलेआम डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे देश के डॉक्टरों में आक्रोश की लहर है.
वायरल वीडियो में मौलाना डॉक्टर को धमकी देते हुए कहता है, “कसम खुदा की फाड़ देता तुझे… अगर तू अस्पताल में नहीं छिपा होता तो मैं तुझे चीर देता…” इस तरह की धमकी ने न केवल अस्पताल के कर्मचारियों बल्कि पूरे समाज में चिंता पैदा कर दी है.
कसम खुदा की फाड़ देता तुझे (अगर तुम अस्पताल में नहीं छिपे होते तो मैं तुम्हें चीर देता)"
–@zoo_bear की कौम का एक जेहादी मौलाना ने खुलेआम एक डॉक्टर को धमकी दी कि वह उसे मार डालेगा।
घटना दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल की बताई जा रही है…
अब @DelhiPolice इस मौलाना की अच्छे… pic.twitter.com/ZLQe79HtGj
— Sadhvi Prachi 🇮🇳 (@Sadhvi_prachi) August 22, 2024
यह घटना बुधवार की है जब डॉक्टर अपने नियमित कार्य में व्यस्त थे. इस दौरान अचानक मौलाना अस्पताल में घुस आया और डॉक्टर को धमकाना शुरू कर दिया. अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों ने मौलाना के इस बर्ताव से खुद को असुरक्षित महसूस किया.
जानकारी के अनुसार, मौलाना इसरार नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल आया था. उसकी पत्नी को लूज मोशन की शिकायत थी. डॉक्टर ने उसका चेकअप करके दवाई दे दी, लेकिन इसरार दवाई की जगह पर इंजेक्शन लगाने का दबाव बनाने लगा. डॉक्टर ने जब इंजेक्शन की जरूरत से इनकार कर दिया तो आरोपी इसरार भड़क गया और उसने डॉक्टर और स्टाफ के साथ हाथापाई शुरू कर दी.
जग प्रवेश चंद्र अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि की है और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 221 (लोक सेवक के सरकारी कार्य के निर्वहन में बाधा डालना), 221 (1) सरकारी कर्मचारी को उसकी ड्यूटी से रोकने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना और 132 (सरकारी कर्मचारी को उसकी ड्यूटी करने से रोकने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत न्यू उस्मान पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की. फिलहाल, आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच की जा रही है.
इस घटना ने चिकित्सकों के बीच सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्वास्थ्यकर्मियों ने इस तरह की धमकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने देशभर में सनसनी मचा दी है और लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
कमेंट