प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड दौरे के बाद यूक्रेन पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने राजधानी कीव में प्रवासी भारतीय समुदाय से मुलाकात की. इन भारतीयों ने भारत माता की जय के नारों के साथ पीएम मोदी का जोरदार ग्रांड वेलकम किया. कई शहरों से आए भारतीय छात्र पीएम मोदी से मिलकर उत्साहित नजर आए. पीएम मोदी ने भी हाथ मिलाकर सभी का आभार जताया.
अब पीएम मोदी कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे. उसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से वार्ता करेंगे. इसके बाद संयुक्त बयान जारी किया जाएगा और साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. बता दें पीएम मोदी 7 घंटे कीव में रहेंगे. इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हैं.
प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी. इस दौरान यूक्रेन और भारत के बीच कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद है.
पहली बार दोनों नेता नवंबर 2021 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में आयोजित COP26 जलवायु सम्मेलन में मिले थे. इसके बाद दोनों मई 2023 में जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन में मिले. आखिरी बार दोनों की मुलाकात 14 जून 2024 को इटली में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में हुई थी. अब ये पीएम मोदी और जेलेंस्की की चौथी मुलाकात है.
बता दें यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले PM मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. साल 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद और यूक्रेन के बनने के बाद से कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन नहीं गया था. वहीं ढाई साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. 24 फरवरी 2022 को रूस के हमले के बाद नाटो देशों के राष्ट्रध्यक्षों के अलावा किसी अन्य देश के नेता ने यूक्रेन का दौरा नहीं किया है लेकिन पीएम मोदी ने रूस के 6 हफ्ते बाद ही पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर है.
दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कुछ महीने पहले PM मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया था. इससे पहले मोदी और जेलेंस्की ने मई 2023 में जापान में G-7 समिट के दौरान जंग के बाद पहली बार मुलाकात की थी. इससे पहले जंग के दौरान ऑपरेशन गंगा के समय से ही भारत सरकार यूक्रेन में भारतीय छात्रों को स्वदेश लेकर आई थी.
बता दें इससे पहले PM मोदी, 2 दिन के पोलैंड दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गुरुवार को पोलैंड के PM डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की थी. वहीं दोनों देशों की साझा प्रेस कॉन्फ्रैंस में PM मोदी ने कहा था कि यूक्रेन संकट का समाधान जंग के मैदान से नहीं निकल सकता है. उन्होंने कहा, यूक्रेन संकट का हल डायलॉग और डिप्लोमैसी के जरिए निकाला जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- जन्माष्टमी से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की जमानत याचिका पर CBI ने SC में जवाब किया दाखिल, सुनवाई आज
कमेंट