पड़ोसी देश नेपाल में दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है. यहां तनहुं जिले के अबुखैरेनी क्षेत्र में एक भारतीय यात्री से भरी बस मार्स्यांगदी नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई, 17 लोग का रेस्क्यू किया गया है तो वहीं 8 अभी भी लापता है. बताया जा रहा है कि ये बस पोखरा के मझेरी रिजॉर्ट में ठहरे भारतीय यात्रियों को लेकर काठमांडू की ओर रवाना हुई थी. लेकिन बीच में ही नदी में समा गई. वहीं पुलिस और राहत बचाव ने दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया है.
Indian passenger bus with 40 people plunges into Marayangdi river in Nepal
Read @ANI Story | https://t.co/mtY1QFUTn9#Nepal #UttarPradesh #Marsyangdiriver pic.twitter.com/URzAS41vFg
— ANI Digital (@ani_digital) August 23, 2024
बताया जा रहा है कि बस यूपी नंबर प्लेट की थी. जिसका नंबर यूपी एफटी 7623 था. ये जानकारी नेपाल पुलिस के डीएसपी डीपकुमार राय ने दी है. पुलिस अभी दुर्घटना की हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन पहुंचे PM मोदी, कीव में भारतीय समुदाय ने किया स्वागत, राष्ट्रपति जेलेंस्की संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
कमेंट