मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी पर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानि SEBI ने बड़ा शिकंजा कसा है. सेबी ने अनिल अंबानी की कंपनी को 5 साल के लिए बैन कर दिया है. साथ ही 25 करोड़ का जुर्माना भी लगा दिया है. बता दें मार्किट रेगुलेटर ने अनिल अंबानी समेत 24 और एंटिटीज को बैन किया है.
सेबी ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस पर भी 6 लाख का जुर्माना लगाया है और इस कंपनी को 6 महीने के लिए बैन कर दिया गया है.
इस खबर के बाद बाद रिलायंस पावर का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा गिर गया. बता दें 3 दिनों से रिलायंस पावर के शेयरों में उछाल आया था लेकिन सेबी की खबर आते ही यह धड़ाम हो गया. सेबी ने फंड डायवर्जन के आरोप में यह कार्रवाई की है.
सेबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अनिल अंबानी और कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से धोखाधड़ी की योजना बनाई गई थी. रिपोर्ट में आरोप है कि RHFL के केएमपी द्वारा फंड की हेराफेरी की गई है और इस फंड को अयोग्य उधारकर्ताओं को लोन के रूप में दिया गया, जबकि ‘प्रमोटर से जुड़ी संस्थाओं’ के तौर पर दिखाया गया. अनिल अंबानी ने धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए ‘ADM ग्रुप के चेयरमैन’ के रूप में अपने पद और आरएचएफएल की होल्डिंग कंपनी में अपनी महत्वपूर्ण इनडायरेक्ट हिस्सेदारी का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें- SME लिस्टिंग को लेकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज सख्त, नए नियम 1 सितंबर से होंगे लागू
ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेन पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, कीव में भारतीय समुदाय ने किया जोरदार स्वागत
कमेंट