नई दिल्ली: देश के मेडिकल कॉलेजों में दीक्षांत समारोह के दौरान पहनी जाने वाली औपनिवेशिक पोशाक बदली जाएगी. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी मेडिकल कॉलेजों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है.
It is observed that currently as a matter of practice black robe and cap is being used during convocation by various Institutes of the Ministry. This attire originated in the middle Ages in Europe and was introduced by the British in all their colonies. The above tradition is a… pic.twitter.com/S2hBwsPGdh
— ANI (@ANI) August 23, 2024
निर्देश में कहा गया है कि वर्तमान में मंत्रालय के विभिन्न संस्थानों द्वारा दीक्षांत समारोह के दौरान अभ्यास के रूप में काले वस्त्र और टोपी का उपयोग किया जा रहा है. इस पोशाक की उत्पत्ति यूरोप में मध्य युग में हुई थी और इसे अंग्रेजों ने अपने सभी उपनिवेशों में पेश किया था. उपरोक्त परंपरा एक औपनिवेशिक विरासत है, जिसे बदलने की आवश्यकता है.
मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने में लगे एम्स/आईएनआई सहित मंत्रालय के विभिन्न संस्थान उस राज्य की स्थानीय परंपराओं के आधार पर अपने संस्थान के दीक्षांत समारोह के लिए उपयुक्त भारतीय ड्रेस कोड डिजाइन करेंगे. इस आशय का प्रस्ताव सचिव (स्वास्थ्य) के विचार और अनुमोदन के लिए मंत्रालय के संबंधित प्रभागों के माध्यम से मंत्रालय को प्रस्तुत किया जाना चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- PM मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात, PM ने कंधे पर रखा हाथ… जंग में मारे गए बच्चों को दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़ें- SEBI का उद्योगपति अनिल अंबानी पर बड़ा एक्शन, 25 करोड़ का लगाया जुर्माना, मार्किट से 5 साल का बैन
कमेंट