काठमांडू/मुंबई: नेपाल में पोखरा से भारतीय पर्यटकों को लेकर काठमांडू लौट रही गोरखपुर की बस के मर्स्यांगदी नदी में गिर जाने से हुए हादसे में 27 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुआवजे की घोषणा की है.पीएमओ के अनुसार नेपाल के तनहुन जिले में हुई दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Tanahun district, Nepal. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/qUtVrj4ipF
— PMO India (@PMOIndia) August 24, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय ने यजानकारी दी है कि इस हादसे में मारे गए 24 लोगों के शव शनिवार को महाराष्ट्र वापस लाए जाएंगे.
Nepal bus accident: Special IAF plane to bring bodies of 24 Indians to Maharashtra
Read @ANI Story | https://t.co/x9gjfi5EhF#NepalBusAccident #IndianAirForce #Maharashtra pic.twitter.com/p78d7CfsoG
— ANI Digital (@ani_digital) August 23, 2024
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा है कि नेपाल में बस के नदी में गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई है. नेपाल की सेना ने कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा है कि हमारे पास सटीक आंकड़ा नहीं है. हम लगातार संपर्क में हैं.
बताया गया है कि यात्रियों से भरी बस शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू लौट रही थी. बस तनहुन जिले के आइना पहारा में राजमार्ग से नदी पर पलट गई. 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब मृतकों की संख्या 27 से ऊपर पहुंच गई है. अन्य घायलों को हवाई मार्ग से काठमांडू लाकर त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में हताहत अनेक लोग महाराष्ट्र के जलगांव जिले के भुसल गांव के बताए गए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे के कार्यालय ने बताया है कि 24 शवों को भारतीय वायुसेना के विमान से शनिवार को महाराष्ट्र लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के कारण भारतीय वायु सेना के विमान की व्यवस्था हो सकी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नेपाल बस दुर्घटना पर जताया दुख
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के 11 जिलों में बाढ़ से हालात बदतर, 15 की मौत, 44 लाख लोग प्रभावित
कमेंट