पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले मे स्थित पौड के पास शनिवार को एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है.
हादसे के वक्त यह हेलीकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जा रहा था. तेज बारिश के दौरान मौसम खराब था और हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे. हेलीकॉप्टर में सवार 4 लोगों में से कैप्टन को चोटें आईं और वह अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी तीन लोगों की हालत स्थिर है.
Maharashtra | A private helicopter crashed near Paud village in Pune district. The helicopter belongs to a private aviation company. It was going from Mumbai to Hyderabad. Among the 4 people who were in the Helicopter, the captain sustained injuries and is hospitalised. The rest… https://t.co/Z2MkvvXi91 pic.twitter.com/kF5qg7HOV2
— ANI (@ANI) August 24, 2024
पुणे (ग्रामीण) के एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि इस दुर्घटना में कोई घायल हुआ है क्या ? ये भयानक हादसा पौड के पास घोटावडे में हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि खराब मौसम और बारिश के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में NC के घोषणापत्र पर बीजेपी का वार, बताया आतंकवाद और अलगाववाद स्थापित करने का प्रयास
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ी
कमेंट