प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर स्वदेश वापस लौट आए हैं. उनका ये दौरा इस मायने में खास रहा कि यूक्रेन की आजादी के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कीव यात्रा है.
इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखकर भावुक भी नजर आए. पीएम मोदी ने यूक्रेन से फिर एक बार शांति का संदेश दोहराया. यूक्रेन में जेलेंस्की के सामने पीएम मोदी ने कहा कि बुद्ध और महात्मा गांधी के देश के लोग युद्ध में नहीं शांति में विश्वास रखते हैं. भारत हमेशा एक पक्षकार की तरह शांति के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने को तैयार है और रहेगा.
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा रूस की यात्रा के ठीक छह हफ्ते बाद हुई है. मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी बातचीत के जरिये युद्ध में शांति लाने की अपील की थी. अब माना जा रहा है कि उनकी अपील पर दोनों देश बातचीत की दहलीज तक पहुंच सकते हैं.
इन फसलों पर बनी सहमति
1. कृषि और खाद्य उद्योग के क्षेत्र में सहयोग पर भारत गणराज्य सरकार और यूक्रेन सरकार के बीच समझौता.
इसका उद्देशय-सूचना के आदान-प्रदान, संयुक्त वैज्ञानिक अनुसंधान, अनुभव के आदान-प्रदान, कृषि अनुसंधान में सहयोग, संयुक्त कार्य समूहों के निर्माण आदि क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देकर कृषि और खाद्य उद्योग के क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करता है.
2. चिकित्सा उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में सहयोग पर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और यूक्रेन की औषधि एवं औषधि नियंत्रण राज्य सेवा के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू).
इसका उद्देशय-इसमें मुख्य रूप से सूचना के आदान-प्रदान, क्षमता निर्माण, कार्यशालाओं, प्रशिक्षण और आपसी यात्राओं के माध्यम से विनियमन, सुरक्षा और गुणवत्ता पहलुओं में सुधार सहित चिकित्सा उत्पादों पर सहयोग की परिकल्पना की गई है.
3. उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए भारतीय मानवीय अनुदान सहायता के संबंध में भारत गणराज्य सरकार और यूक्रेन के मंत्रिमंडल के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू).
इसका उद्देशय-यह समझौता ज्ञापन भारत द्वारा यूक्रेन में सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए अनुदान सहायता प्रदान करने के लिए रूपरेखा तैयार करता है. एचआईसीडीपी के तहत परियोजनाएं यूक्रेन के लोगों के लाभ के लिए यूक्रेन सरकार के साथ साझेदारी में शुरू की जाएंगी.
4. भारत गणराज्य सरकार के संस्कृति मंत्रालय और यूक्रेन के संस्कृति और सूचना नीति मंत्रालय के बीच वर्ष 2024-2028 के लिए सांस्कृतिक सहयोग कार्यक्रम.
इसका उद्देशय- भारत और यूक्रेन के बीच सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करना है, जिसमें रंगमंच, संगीत, ललित कला, साहित्य, पुस्तकालय और संग्रहालय कार्य के क्षेत्र में सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देना, साथ ही मूर्त और अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और संवर्धन करना शामिल है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- नेपाल बस हादसा: PMO ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों की संख्या पहुंची 27 के पार
ये भी पढ़ें- मुंबई से हैदराबाद जा रहा प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर पुणे के पास क्रैश, पायलट और अन्य लोगों ने कूद कर बचाई जान
कमेंट