बीजेपी ने अब अपनी नई सूची जारी कर दी है. इस नई सूची में पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. बता दें इससे पहले सुबह पार्टी ने 44 उम्मीदवारो की लिस्ट जारी की थी. लेकिन कुछ घंटों बाद उसे वापस ले लिया गया और अब संशोधित सूची जारी की गई है. लेकिन इस बार प्रथम चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
BJP releases amended list of 15 candidates for upcoming J&K Assembly elections pic.twitter.com/yUzU6lYrTB
— ANI (@ANI) August 26, 2024
वहीं जम्मू-कश्मीर के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना को टिकट नहीं दिया गया. प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह को इस बार टिकट नहीं दिया गया. इतना ही नहीं पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला है.
बता दें रविवार को जम्मू-कश्मीर चुनाव के संबंध में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में चुनावी रणनीति, मुद्दों, उम्मीदवारों के नाम और राज्य में पीएम मोदी की संभावित रैलियों पर चर्चा हुई थी.
दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे. कश्मीरी प्रवासियों के लिए दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में स्पेशल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पहले चरण के लिए नामांकन 27 अगस्त, दूसरे चरण के लिए 5 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 12 सितंबर से दाखिल किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम… मथुरा सहित देश के सभी कृष्ण मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
ये भी पढ़ें- Opinion: भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश हर युग में प्रासंगिक और प्रेरणादायी
कमेंट