बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दो लिस्ट जारी कर दी है. पहले चरण के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर पार्टी ने लगा दी. इससे पहले 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी. लेकिन कुछ ही घंटों में उस सूची को वापस लेकर नई सूची जारी की गई. जिसमें पहले चरण के लिए 15 नामों की घोषणा की गई. इसके बाद एक सूची और आई जिसमें एक उम्मीदवार चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर को कोकरनाग से टिकट देने की बात कही गई. यानि कि 90 विधानसभा सीटों में से 16 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. लेकिन इस सबसे बीच प्रदेश बीजेपी में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है.
जम्मू में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओमी खजुरिया के समर्थक उनके लिए टिकट मांग रहे हैं. दरअसल, बीजेपी ने जम्मू- नार्थ से कांग्रेस से वापस बीजेपी में आए पूर्व मंत्री श्याम लाल शर्मा को टिकट दिया है. वहीं ग्रामीण जिला प्रधान ओमी खजुरिया को इस सीट से टिकट की उम्मीद थी. खजुरिया के समर्थक टिकट ना मिलने पर नाराज हैं और प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना के ऑफिस को घेराव कर नारेबाजी की. हालात इतने खराब हो गए कि रविंद्र रैना को खुद को अपने केबिन में बंद हो पड़ा और बाहर सुरक्षा कर्मियों को तैनात करना पड़ा.
बता दें ओमी खजूरिया जम्मू-नार्थ में एक जाना-माना चेहरा हैं, लेकिन पार्टी ने श्याम लाल शर्मा पर भरोसा जताया है. उनके समर्थक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्याम लाल शर्मा को टिकट दिया गया है, उन्हें वहां कोई नहीं जानता. हम मांग करते हैं कि ओमी खजूरिया को टिकट दिया जाना चाहिए या हम सभी इस्तीफा दे देंगे.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो लोग ईमानदारी से काम कर रहे हैं, उन्हें टिकट मिलना चाहिए. हम यहां इसके बारे में पूछने आए हैं. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि वो सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, भाजपा का हर कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है. मैं हर एक से मिलूंगा, मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहा हूं और उनसे बातचीत कर रहा हूं. अगर कोई पार्टी कार्यकर्ता परेशान है या उसे कोई समस्या है, तो हम बैठकर उसका समाधान निकालेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रखें. मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता और पार्टी नेता का सम्मान करता हूं. मैं उनसे मिलूंगा और जल्द से जल्द समाधान निकालूंगा.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन ने रूस के सारातोव शहर की सबसे ऊंची इमारत पर दागा ड्रोन, लोगों को वर्ल्ड ट्रेड टावर की आई याद
ये भी पढ़ें- सिंगापुर के राष्ट्रपति से मिला भारतीय मंत्रियों का दल, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई बातचीत
कमेंट