जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में दूसरे और तीसरे चरण के लिए 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. अभी तक बीजेपी ने आधी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. 90 में से 45 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की।
देविंदर सिंह राणा नगरोटा से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/BdSi6VuoMM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
बता दें बीजेपी की इस लिस्ट में दूसरे चरण के 10 उम्मीदवार तो तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
बीजेपी ने श्रीमाता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार भी बदल दिया है. इस सीट से बलदेव राज शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. पहले जारी की गई सूची में रोहित दुबे को टिकट दिया गया था.
बता दें इससे पहले बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी लेकिन कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद कुछ ही घंटों में लिस्ट वापस ली गई और प्रथम चरण के लिए 15 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की गई. उसके बाद 1 उम्मीदवार की दूसरी सूची घोषित की गई और आज 29 प्रत्याशियों का एलान किया गया.
बता दें जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले फेज में 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला केस में के. कविता को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
कमेंट