श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के गांदरबल क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने मंगलवार को 32 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें गांदरबल विधानसभा सीट के लिए उमर अब्दुल्ला का नाम भी शामिल है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस की दूसरी सूची के अनुसार कंगन (एसटी) से मियां मेहर अली, गांदरबल से उमर अब्दुल्ला, हजरतबल से सलमान अली सागर, खानयार से अली मोहम्मद सागर, हब्बा कदल से शमीमा फिरदौस, लाल चौक से अहसान परदेसी, चानापोरा से मुश्ताक गुरु, जदीबल से तनवीर सादिक, ईदगाह से मुबारक गुल, खान साहिब से सैफ-उद-दीन भट, चार-ए-शरीफ से अब्दुल रहीम राथर, चादूरा से अली मोहम्मद डार, गुलाब घर (एसटी) से इंजीनियर खुर्शीद चुनाव लड़ेंगे.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
उमर अब्दुल्ला गंदेरबल से, तनवीर सादिक जदीबल से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/c7V55HmnJN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
इसी तरह कालाकोट/सुंदरबनी से यशु वर्धन सिंह, नौशेरा से सुरिंदर चौधरी, बुधल (एसटी) से जाविद चौधरी, पुंछ हवेली से अजाज अहमद, मेंढर (एसटी) से जाविद राणा, करनाह से जाविद मिर्चल, त्रेहगाम से मीर सैफुल्लाह, कुपवाड़ा से नासिर असलम वानी (सोगामी), लोलाब से कैसर जमशीद लोन, हंदवाड़ा से चौधरी मोहम्मद रमजान, सोपोर से इरशाद रसूल कर, रफियाबाद से जाविद अहमद डार, उडी से डॉ. सज्जाद शफी उडी, बारामूला से जाविद हुसैन बेघ, तंगमर्ग से फारूक अहमद शाह, पट्टन से जाविद रेयाज बेदार, सोनावारी से हिलाल अकबर लोन, गुरेज (एसटी) से नजीर अहमद गुरेजी, जम्मू उत्तर से अजय कुमार सधोत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.
इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. वहीं कांग्रेस ने 9 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है. इंडिया अलायंस मिलकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ रहा है. बता दें प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी सूची की जारी, 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
कमेंट