नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सदस्यता अभियान दो सितंबर से शुरू होगा. मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि 2 सितंबर से हम सदस्यता अभियान शुरू कर रहे हैं. सभी मौजूदा सदस्यों को फिर से सदस्यता लेनी होगी. 2 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री को सदस्यता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के संविधान के अनुसार हर 5-6 साल बाद नए सिरे से सबको सदस्य बनाया जाता है. आने वाले 2 सितंबर से सदस्यता का संगठन पर्व शुरू होगा, जिसमें नए सिरे से सभी को फिर से सदस्यता लेनी होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पहला सदस्य बनाएंगे और उसके बाद पूरे देश में सदस्यता शुरू होगी. 2 सितंबर शाम को 5 बजे इस सदस्यता अभियान का शुभारंभ पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 2014 तक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी थी, लेकिन जब भाजपा के 11 करोड़ सदस्य हो गए तो वो दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई. 31 अगस्त को सभी बूथ पर कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का सदस्य बनने के लिए 8800002024 पर मिस्ड कॉल किया जा सकता है. इसके साथ नमो एप और वेबसाइट से भी भाजपा का सदस्य बना जा सकता है. उन्होंने बताया कि 2 सितंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर तक पूरा होगा. पहले चरण की सदस्यता का विश्लेषण करने के बाद 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान का दूसरा चरण चलेगा. इसके बाद 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. सदस्यता अभियान में जुड़ कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे आजाद समाज पार्टी और जेजेपी
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका… बठिंडा में प्रदर्शन, निर्माताओं को नोटिस
कमेंट